दिल का दर्द भुलाना आसान नहीं होता,

दिल का दर्द भुलाना आसान नहीं होता, कोई यूं ही दिल का मेहमान नहीं होता। अदला बदली की रस्में बिल्कुल वाजिब हैं, मान दिये बिन ख़ुद का सम्... thumbnail 1 summary
दिल का दर्द भुलाना आसान नहीं होता,
कोई यूं ही दिल का मेहमान नहीं होता।
अदला बदली की रस्में बिल्कुल वाजिब हैं,
मान दिये बिन ख़ुद का सम्मान नहीं होता।
गारा ईंट सिमेन्ट, भवन हेतु ज़रूरी पर,
परिवार बिना ख़ुशहल मकान नहीं होता।
खेल, कहानी है मैदानों की गलियों की,
अशिक़ का दिल खेल का मैदान नहीं होता।
बंदों की रक्षा ,भगवान-ख़ुदा करते हैं,
भगवा वस्त्रों से कोई भगवान नहीं होता।
मन की मजबूती से ही मिलती है विजय,
तन के दम ही कोई बलवान नहीं होता।